इन शब्दों को देखो

ये संज्ञा है। इनकी विशेषता बताने वाले शब्द को विशेषण कहते है। तुम्हें इनके साथ जो भी विशेषण ठीक लगे उसे लगाकर वाक्य बनाओ।


बेटी— बेटी बहुत चंचल और बातूनी है।


काबुलीवाला— काबुलीवाला बहुत शांत स्वभाव का था।


नायक— नायक की आंखें बड़ी—बड़ी हैं।


जेल— जेल में बहुत अंधेरा है।


खिड़की— खिड़की हवादार है।


झोली— झोली में बहुत सारे खिलौने हैं।


पैर— मिनी के पैर छोटे—छोटे हैं।


बच्चा— बच्चा बड़ा शरारती है।


रहमत— रहमत अच्छा इंसान था।


1